Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डयोजना भवन की बंद अलमारी मिला करोड़ों का कैश व एक किलो...

योजना भवन की बंद अलमारी मिला करोड़ों का कैश व एक किलो सोना, मचा हड़कंप

jaipur-rupees-2-crore

जयपुरः राजस्थान में सचिवालय के पास स्थित योजना भवन में रात करोड़ों रुपये की नकदी और 1 किलो सोना मिलने पर हड़कंप मच गया। योजना भवन (Yojana Bhavan) के बेसमेंट में 2.31 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश एक किलो सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं। यह कैश 2000 और 500 सौ रुपये के नोट के रूप में है। हालांकि यह नगदी और सोना किसका है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने नकदी और सोना जब्त कर लिया है। साथ ही योजना भवन के सात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सूटकेस में मिले 2,000 रुपये और 500 रुपये के नोट

बता दें कि योजना भवन में आयकर, जन आधार आदि जैसे विभाग हैं। वहीं योजना भवन स्थित सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग की फाइलों के डिजिटलीकरण करने का काम चल रहा। इसी दौरान योजना भवन के बेसमेंट में कई दिनों से बंद पड़ी एक अलमारी में रखे एक ट्रॉली सूटकेस में 2,000 रुपये और 500 रुपये के नोट थे। जिसमें 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 500 रुपए थे। इसके अलावा इस अलमारी में एक किलो सोना भी बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने नकदी और सोना जब्त कर सात कर्मचारियों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें..तृणमूल कांग्रेस के करीबी सुजय कृष्ण भद्रा के आवास पर ED की रेड, कई दस्तावेज बरामद

घटना के बाद मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सीएम आशोक गहलोत को मामले की जानकारी दी। इस संबंध में शुक्रवार रात मुख्य सचिव शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा और जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ई-फाइलिंग प्रोजेक्ट के तहत फाइलों के डिजिटाइजेशन के दौरान अधिकारियों को दो बंद अलमारी मिलीं।

jaipur-yojana-bhavan-cash

बड़े अधिकारी का भी हो सकता है हाथ

चाबी नहीं मिलने के चलते दोनों के ताले तोड़े गए। जहां एक अलमारी में कुछ फाइलें मिलीं, वहीं दूसरी में नोटों से भरा ट्रॉली-सूटकेस था। जिसमें 2,000 रुपये और 500 रुपये के नोटों के साथ एक किलो सोने के बिस्किट मिले। कर्मचारियों ने अशोक नगर थाने को सूचना दी। थानाध्यक्ष व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और नोटों को जब्त कर लिया। इस अलमारी में 2.31 करोड़ रुपये नकद के साथ एक किलो सोने के बिस्कुट भी बरामद थे। अब इस अलमारी और नकदी की कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। हालांकि इस मामले में किसी बड़े अधिकारी का हाथ हो सकता है। इस पहलू को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच में चुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें