Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअतीक अहमद की अवैध संपत्तियों की जांच में चौंकाने वाला खुलासा, पूर्व...

अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों की जांच में चौंकाने वाला खुलासा, पूर्व आईएएस का नाम भी आया सामने

atiq-ahmad

लखनऊः माफिया अतीक अहमद की अवैध सम्पत्तियों की जांच में राजधानी लखनऊ के कई बिल्डिंगों के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण के सामने एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है। एलडीए को जांच के दौरान ‘आरबीएम’ नाम सामने आया है। आरबीएम के आर्किटेक्ट, मालिक और पार्टनरों के नाम भी चौंकाने वाले हैं।

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) जोन दो के अधिकारी देवांश त्रिवेदी के मुताबिक बीते दिनों मारे गए अतीक अहमद से जुड़े एक बिल्डिंग को लेकर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि आशियाना क्षेत्र अन्तर्गत बने आरबीएम नामक बिल्डिंग के कागजी जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। यहां एक बैंक्वेट हाल चलाया जा रहा है। फिलहाल अभी इसको लेकर किसी का नाम नहीं बताया जा रहा है। क्योंकि इस मामले की अभी जांच चल जारी है। जांच के बाद एलडीए आगे नोटिस भेजकर इस मामले में कार्यवाही करेगा।

पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम सामने

जांच के दौरान जब आरबीएम नामक बिल्डिंग की मौके पर जाकर जानकारी हासिल की गयी तो यह पता चला कि यह कार्मिशयल बिल्डिंग है। मालिक की जानकारी पता करने पर यह एक पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम सामने आया है। कुछ वर्षों पूर्व पद पर रहते हुए बिल्डिंग को पूर्व आईएएस अधिकारी द्वारा बनवाया गया था। इस बिल्डिंग के तार भी अतीक अहमद से जुड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..भाजपा में दौड़ी शोक की लहर, इस दिग्गज नेता का हुआ…

अतीक अहमद के सपोर्ट से लखनऊ में बनी कई बिल्डिंगें

पूर्व में अतीक अहमद केस से जुड़े मोहम्मद मुस्लिम को हिरासत में लेकर स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) के अफसरों ने पूछताछ की थी। मोहम्मद मुस्लिम और माफिया अतीक के कनेक्शन की परतें खुली हैं। जिसमें लखनऊ में कुछ बिल्डिंगों को अतीक अहमद के सपोर्ट से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम द्वारा बनवाए जाने की जानकारियां हाथ लगी हैं।

पान दरीबा की एक बिल्डिंग का अतीक कनेक्शन

लखनऊ विकास प्राधिकरण की जांच में कुछ दिनों पूर्व चारबाग के पान दरीबा स्थित एक बिल्डिंग का नाम भी सामने आया था। इस बिल्डिंग से भी माफिया अतीक अहमद का कनेक्शन बताया जा रहा है। इस बिल्डिंग से मोहम्मद मुस्लिम का नाम भी जुड़ रहा है। फिलहाल इस बिल्डिंग में 22 परिवार वर्तमान में रह रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें