रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में बुधवार को 18,637 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। केदारनाथ धाम में अब तक 3 लाख 51 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारधाम यात्रा में अब तक 2260 तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जा रहा है। इसके लिए यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। डॉक्टरों की टीम ओपीडी के जरिए श्रद्धालुओं की जांच और इलाज कर रही है।
रुद्रप्रयाग यात्रा कंट्रोल रूम ने बताया कि आज 18,637 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किए। इनमें पुरुष 11484, महिलाएं 6868 और बच्चे 285 शामिल हैं। अब तक 3,51,739 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
2,260 तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण –
सीएमओ ने बताया कि बुधवार को इमरजेंसी व ओपीडी समेत 2,260 तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज व उपचार किया गया। अब तक 33,696 तीर्थयात्रियों को ओपीडी और आपातकालीन सुविधाओं सहित स्वास्थ्य जांच और उपचार प्रदान किया गया है। बताया कि बुधवार को 68 यात्रियों को ऑक्सीजन मुहैया कराते हुए अब तक कुल 902 यात्रियों को ऑक्सीजन मुहैया करायी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें..Chardham Yatra: नहीं थम रही पशु क्रूरता, केदारनाथ मार्ग में 15…