Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशचोरों के हौसले बुलंद, सरकारी स्कूल से उड़ा ले गए पांच कंप्यूटर

चोरों के हौसले बुलंद, सरकारी स्कूल से उड़ा ले गए पांच कंप्यूटर

शिमला: चोरों के हौसलें इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब चोर शिक्षा के मंदिरों में ही चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे है। शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के नेरवा में चोरों ने यहां के सरकारी स्कूल की लैब से पांच कंप्यूटर चोरी कर लिए। बीती सोमवार की रात पेश आई इस घटना से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया।

स्कूल प्रबंधन ने नेरवा पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है। घटना के वक्त स्कूल में चौकीदार भी तैनात था। इसके बावजूद चोर अपने मंसूबों में कामयाब हो गए। लैब के दरबाजे का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे और चोरी को अंजाम दिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है।

ये भी पढ़ें..आधुनिक सुविधाओं से लैस है हिमाचल का नया सचिवालय भवन, सीएम ने किया उद्घाटन

वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा के प्रिंसिपल हरि राम शर्मा ने शिकायत में कहा है कि स्कूल की लैब से यूपीएस सहित पांच कंप्यूटर चोरी हुए हैं। सभी कंप्यूटर नई तकनीक से लैस थे और इनकी कीमत एक लाख 40 हजार के करीब है।

जांच अधिकारी ने बुधवार को बताया कि चोरी का मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है और पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें