भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पूरे कैबिनेट के साथ फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखेंगे। यह जानकारी मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी। शाम 7.30 बजे ड्राइव इन सिनेमा, लेक व्यू, भोपाल में मुख्यमंत्री और सभी मंत्री इस फिल्म को देखेंगे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों और मंदिरों के पुजारियों की छात्रवृत्ति को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। गृह मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब आठ लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति (एससी) परिवारों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी। अभी तक यह छह लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि ऐसे सरकारी मंदिर, जिनके पास 10 एकड़ तक कृषि भूमि है, इससे होने वाली इनकम का उपयोग अब पुजारी स्वंय कर सकेंगे। शेष जमीन की नीलामी कलेक्टर को जानकारी देकर कर सकेंगे। इसकी आय मंदिर के खाते में जमा की जाएगी।
यह भी पढ़ें-Karnataka: खड़गे के आवास पर नए CM के लिए मंथन जारी, राहुल गांधी भी पहुंचे
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि पंचायतों में भूमि हस्तांतरण कर नहीं लिया जाएगा। सीएम शिवराज ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। चूंकि यह विषय आ रहा था कि भोपाल के आसपास की पंचायतों में जमीन के हस्तांतरण पर कोई टैक्स लगेगा, यह भ्रम दूर हो गया है। अगर कोई आदेश पारित किया गया है तो भी उसे वापस ले लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)