शिमला: गर्मी का कहर अब हिमाचल प्रदेश (himachal) में दिखने लगा है. मैदानी इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। तापमान में अचानक बदलाव से लोग असहज महसूस कर रहे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और यह सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ।
ऊना में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। कल के मुकाबले यहां पारा 1.2 डिग्री ज्यादा रहा। ऊना जिला व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही धूप की तपिश काफी तेज महसूस हो रही थी, जो दिन चढ़ने के साथ लू का अहसास कराने लगी। आलम यह रहा कि लोग दिन में घरों से बाहर निकलने से परहेज करते रहे। ऊना ने सीजन का नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं सिरमौर जिले के धौलाकुंआ में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा नौ शहरों का पारा 37 डिग्री करीब रहा।
बिलासपुर के बारथीन में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री, हमीरपुर में 35.9, बिलासपुर में 34.5, मंडी में 33.8, कांगड़ा में 33.7, चंबा में 33.6, नाहन में 33.1, सुंदरनगर में 30.6, धर्मशाला में 30,सोलन में 32 डिग्री पारा दर्ज हुआ। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भी गर्मी का अहसास हो रहा है. शिमला का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, मशोबरा में 23.2 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 27.3 डिग्री सेल्सियस, डलहौजी में 21.3 डिग्री सेल्सियस और कुफरी में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश, आंधी और बर्फबारी हो सकती है. हालांकि इनमें से ज्यादातर हिस्से पहाड़ी होंगे और मैदानी इलाकों में गर्मी रहेगी। मौसम विभाग ने 18 मई तक राज्य के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में वज्रपात और बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान सुंदरनगर में छह मिमी, चौपाल में पांच, राजगढ़ में चार-चार मिमी बारिश हुई है। मंडी व सोलन में तीन मिमी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)