Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़बीजेपी की नई रणनीति ! कांग्रेस सरकार के घोटालों के जन-जन तक...

बीजेपी की नई रणनीति ! कांग्रेस सरकार के घोटालों के जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी

 

रायपुरः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग ने शनिवार को एकात्म परिसर स्थित कार्यालय में स्टडी सर्किल बुलाया। इस मौके पर विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि यह बैठक विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्टों के लिए शराब घोटाले से जुड़े तथ्यों को साझा करने के लिए आयोजित की गई थी, ताकि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए घोटाले के तथ्य जन-जन तक पहुंच सकें।

इस स्टडी सर्किल में मुख्य रूप से ताजा शराब घोटाले के मामले पर विधायक एवं रायपुर संभाग के प्रभारी सौरभ सिंह ने इस विषय पर सफाई दी कि राज्य सरकार ने इस घोटाले को कैसे अंजाम दिया? राज्य सरकार ने शराब कारोबारियों पर दबाव बनाकर नकली शराब कैसे बना ली? हमारे ही ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से नकली शराब की ढुलाई कैसे हुई और हमारी ही दुकानों में नकली शराब की बिक्री कैसे हुई? इस नकली शराब के धंधे के लिए सिंडिकेट बनाकर कैसे इस घोटाले को अंजाम दिया गया? इन सभी सवालों पर फोकस करते हुए इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में शराब घोटाले समेत कांग्रेस सरकार के तमाम घोटालों के सामने आने वाले तथ्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने ईडी द्वारा सामने लाए गए तथ्यों की बारीकियों पर बात की।

यह भी पढ़ेंः-पहलवानों के समर्थन में उतरे पूर्व सीएम, बोले- सब्र का इम्तिहान ले रही…

बैठक में अध्यक्ष एवं विधायक सौरभ सिंह, विषय विशेषज्ञ अजय कुमार सहित प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, पंकज झा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रवक्ता संदीप शर्मा, केदार गुप्ता, रंजना साहू, नीलू शर्मा, देवलाल ठाकुर, सौरभ जागृत, तौकीर रजा मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें