Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Liquor Case: जेल में ही रहेंगे सिसोदिया, 2 जून तक बढ़ाई...

Delhi Liquor Case: जेल में ही रहेंगे सिसोदिया, 2 जून तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

manish-sisodia

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता व दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (manish sisodia) की मुस्किलें कम होने का नान हीं ले रही है। दिल्ली आबकारी घोटाले के सीबीआई से जुड़े मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए इस मामले में सुनवाई की तारीख दो जून तक बढ़ा दी है।

बता दें कि इस मामले में मनीष सिसोदिया (manish sisodia) की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल, 25 अप्रैल को सीबीआई ने दिल्ली में इस मामले में सप्लीमेंट्री (पूरक) चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया है। सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मनीष सिसोदिया के अलावा बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडे और अमनदीप ढल को भी नामजद किया गया है। तेलंगाना के सीएम केसी राव की बेटी बुच्ची बाबू के. कविता सीए रह चुकी हैं। सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें..BJP ने जारी किया ‘कांग्रेस फाइल्स सीजन 2’ का तीसरा एपिसोड, सुनाई अंतरिक्ष घोटाले की कहानी

सीबीआई ने 25 नवंबर, 2022 को पहला आरोप पत्र दायर किया था। 15 दिसंबर, 2022 को अदालत ने आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी और धारा 7, 7 ए और 8 के तहत आरोप तय किए थे। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की। आरोपी कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मुथु गौतम और समीर महेंद्रू हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें