Tuesday, December 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, सुरक्षा व्यवस्था के...

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

nikay-chunav-2023

लखनऊः नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार की सुबह सात बजे से शुरू होगा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि नौ राजस्व मंडल तथा 38 जिले जिसमें तीन पुलिस कमिश्नरेट शामिल हैं। सात नगर निगम, 95 नगर पालिका परिषद तथा 268 नगर पंचायत के पदों पर गुरुवार को मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 6380 मतदान केंद्र तथा 19584 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चिन्हित संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय बनाकर आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। नगर निकाय चुनाव के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एक लाख सिविल पुलिस कर्मी, 76 कंपनी दो प्लाटून पीएसी तथा 35 कंपनी सीएपीएफ और 7935 परिवीक्षणाधीन उपनिरीक्षक को लगाया गया है। समस्त जिलों में अभियान चलाकर 17649 गैर जमानती वारंट, 7225 वांछित अभियुक्त और 4000 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 16 अभियुक्तों को रासुका के अंतर्गत निरुद्ध किया है।

ये भी पढ़ें..Karnataka Election 2023: 3 बजे तक 52.03 % वोटिंग, खड़गे बोले-…

गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1128 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 944 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 8122 अभियुक्तों का चालान करते हुए 2238 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है। इस कार्रवाई के क्रम में भारी मात्रा में अवैध शराब, शस्त्र एवं मादक पदार्थ बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पूरे जिले में अभिसूचना तंत्र और सोशल मीडिया सेल को सतर्क और सक्रिय किया गया है। भड़काऊ पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मुख्यालय स्तर से शिफ्टवार पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर निर्वाचन संबंधी कार्य किए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें