Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशOrai: शहीद सिपाही को नम आंखों से दी विदाई, एडीजी व आईजी...

Orai: शहीद सिपाही को नम आंखों से दी विदाई, एडीजी व आईजी ने दी श्रद्धांजलि

jalaun-orai-sipahi-death

उरई: उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित हाईवे चौकी में तैनात सिपाही भेदजीत की चेकिंग के दौरान रात तीन बजे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को लेकर पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी हैं।

इस बीच कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जोगिंदर कुमार मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉयड से लेकर फॉरेंसिक टीम सबूत तलाशने में जुटी हुई है। इस बीच मौका-मुआयना के बाद एडीजी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत सिपाही को श्रद्धांजलि दी। एडीजी, आईजी समेत अन्य पुलिस अधीकारियों और कर्मियों ने दिवंगत सिपाही के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी। एडीजी ने कहा कि हत्यारों काे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की कई टीमें लगी हैं। इलाके के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

orai-sipahi-death

ये भी पढ़ें..Jhansi: डीएम ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, बच्चों के साथ बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद

परिजनों का हाल-बेहाल –

सिपाही भेदजीत की मौत की खबर से परिजनों का हाल बेहाल है। घटना के बाद शव लेने पहुंचे भाइयों की आंखों के आंसू नहीं थम रहे थे। इनमें सबसे छोटे भाई महावीर की हालत ठीक नहीं है। दिवंगत सिपाही भेदजीत के भाइयों ने बताया कि वो पांच भाई हैं, जिनमें से दो भाई पुलिस में अपनी सेवा दे रहे थे। मृतक सिपाही की पत्नी सीमा और एक बेटा अंकित व एक बेटी रिया चंडीगढ़ के मोहाली में रहते हैं। वहीं, माता सुखदेवी और पिता नारायण सिंह गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें