Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशWest Bengal: राजभवन के पास एक इमारत में लगी भीषण आग, धुंए...

West Bengal: राजभवन के पास एक इमारत में लगी भीषण आग, धुंए का गुबार देख बाहर निकले राज्यपाल

fire-in-west- bengal-raj-bhavan

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में राज भवन के पास एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। धुंए का गुबार राजभवन के अंदर भी पहुंच गया जिसकी वजह से राज्यपाल डॉ सी.वी. आनंद बोस निकल कर सड़क पर आ गए। हालांकि कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंची और अग्निशमन कर्मियों की सराहना की। राजभवन के निकट स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे की बहुमंजिली इमारत में आग लगी थी। उस बिल्डिंग का नाम सराफ हाउस है। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद 1:45 बजे के करीब आग पर काबू पाया गया है।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि कूलिंग का काम चल रहा है जो शाम तक चलेगा। अग्निशमन विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर लाया गया। यहां तक की हाइड्रोलिक क्रेन की भी मदद ली गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। बिल्डिंग में एक नेशनल बैंक है। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि इसी बैंक की कैंटीन में धमाका हुआ था, जिसके बाद आग लग गई।

ये भी पढ़ें..Liquor Policy Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को राहत नहीं, 19 मई तक सुनवाई टली

धुंए का गुबार देख राजभवन से बाहर निकाले राज्यपाल

धुंए का गुबार जब राज भवन के अंदर पहुंचा तो राज्यपाल राजभवन से बाहर आ गए। उन्होंने अग्निशमन विभाग के डीजी से बात की। दोपहर 12:15 बजे तक राज्यपाल डॉ सी.वी आनंद बोस मौके पर मौजूद रहे। बाद में उन्होंने मीडिया से बात की। गवर्नर ने कहा कि पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है। राजभवन के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे हुए हैं।

fire-in-west- bengal-raj-bhavan

दोपहर 12:30 बजे के करीब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद मैं यहां आई हूं। अग्निशमन कर्मियों ने सफलतापूर्वक आग पर काबू पाया है। उन्हें धन्यवाद। सीएम के पहुंचने से पहले अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर खरीदे गए हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से आग को काबू में कर लिया गया है। किस वजह से आग लगी इसकी जांच होगी।

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद से बात हुई है। उन्होंने दावा किया है कि सर्राफ हाउस में अवैध निर्माण का काम हो रहा था। इसकी जांच होगी। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि जब आग लगी तब इमारत में कई लोग थे लेकिन समय रहते सारे लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें