Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUnnao: पेड़ से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव, छानबीन में जुटी...

Unnao: पेड़ से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव, छानबीन में जुटी पुलिस

couple's committed suicide

उन्नावः जिले के आसीवन थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक बाग में प्रेमी युगल की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्र कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लड़के के परिजनों ने घटना को ऑनर किलिंग बताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार आसीवन थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में रहने वाला दूसरी जाति का अखिलेश बीती मार्च माह में ठाकुर बिरादरी की किशोरी को भगा ले गया था। पिता की ओर से दर्ज कराये गए मुकदमे के बाद पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर परिवार के सुपुर्द कर दिया था। बीते दिनों किशोरी के पिता ने फिर तहरीर दी कि अखिलेश, उनकी बेटी को दोबारा भगा ले गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोबारा बेटी को भगा ले जाने का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें-J&K: शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, कई हथियार…

इस बीच मंगलवार को जखैला गांव स्थित बाग में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे दोनों के शव फंदे पर लटकते मिले। सूचना पर आसीवन थाना प्रभारी अखिलेश तिवारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व एएसपी शशिशेखर सिंह ने भी जांच पड़ताल की है। लड़के के परिवार ने इसे ऑनर किलिंग बताया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है और छानबीन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार प्रेमी युगल एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे। लेकिन अलग-अलग बिरादरी के होने की चलते परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें