Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशताला नगरी में CM योगी की दहाड़, बोलेः जातिवादी-परिवारवादी लोगों को तालीम-तहजीब...

ताला नगरी में CM योगी की दहाड़, बोलेः जातिवादी-परिवारवादी लोगों को तालीम-तहजीब से मतलब नहीं

yogi-adityanath-in-aligarh

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अलीगढ़ के ताले का सही इस्तेमाल किया है। सरकार ने उत्तर प्रदेश के दंगों पर ताला लगाने का काम किया है। इससे पूरा प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है। अक्सर अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय की बात होती थी। भाजपा सरकार ने जमीन की व्यवस्था करते हुए देश की स्वाधीनता में आगे चलने वाले महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय के निर्माण का काम शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में अलीगढ़ ताला नगरी के रूप में विख्यात है। अलीगढ़ को कभी ताला, तालीम और तहजीब के लिए जाना जाता था, लेकिन जातिवादी और परिवारवादी लोगों ने अलीगढ़ के ताला उद्योग को बंद कर दिया। इन लोगों को तालीम और तहजीब से कोई मतलब नहीं था। यह लोग केवले बांटो और राज करो की नीति पर चलते थे। सीएम योगी ने कहा कि परिवारवादी और जातिवादी दलों ने तुष्टिकरण की नीति के आधार पर समाज को विभाजित किया और इस खाई को चौड़ी करने का भी प्रयास किया। इसी का परिणाम था कि जब भी कोई त्योहार आता था तो लोगों में भय व दहशत का माहौल पैदा हो जाता था। लंबे समय तक लोगों को कर्फ्यू का भी सामना करना पड़़ता था।

उन्होंने कहा कि पिछले 09 वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दी है। आज भारतीय नागरिकों को दुनिया में सम्मान की नजर से देखा जाता है। इतना ही नहीं, भारत सरकार ने देश में आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववाद पर विराम लगाने का काम किया है। देश और प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में हाईवे, रेलवे, मेट्रो वॉटर वे, एयरपोर्ट, एम्स, आईआईटी जैसे संस्थान का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है। इसके साथ ही गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर डबल इंजन की सरकार ने जो कार्य किए हैं, वह आजादी के बाद शासन करने वाली विपक्षी पार्टी इसका दसवां हिस्सा भी नहीं कर पाई थीं।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक में BJP को झटका, वीरशैव लिंगायत फोरम ने दिया कांग्रेस…

सीएम योगी ने कहा कि आज देश के करोड़ों लोगों को फ्री में आवास, शौचालय, रोज़गार के लिए युवाओं को स्किल डेवलपमेंट स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और स्किल इंडिया के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। देश के करोड़ों लोगों के जन धन अकाउंट खोले गये। आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर दिया जा रहा है। कोरोना कालखंड से लेकर अब तक 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन, 220 करोड़ वैक्सीन की डोज फ्री में उपलब्ध कराई गई है। वहीं प्रदेश के अंदर भी बिना भेदभाव के करोड़ों लोगों को गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। योगी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण जो पिछले 500 वर्षों में नहीं हो पाया, उसे डबल इंजन की सरकार ने कर दिखाया है। काशी में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण हो रहा है। वहीं मथुरा, वृंदावन सज और संवर रही है। इसके साथ ही नैमिषारण्य, विंध्यवासिनी धाम, चित्रकूट में बाल्मीकि का लालापुर, संत तुलसीदास के राजापुर को सजाने और संवारने का कार्य किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें