Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबारातियों को लेकर जा रही कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत

बारातियों को लेकर जा रही कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत

road-accident

कामरूप: कामरूप (ग्रामीण) जिले के बोको में दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बोको के सिंगरा में हुआ, जहां शनिवार आधी रात को बारातियों को लेकर जा रही ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भास्कर ठाकुरिया, रूपेश चैधरी व मानस पाठक के रूप में हुई है।

तीनों बोको के नगरबेड़ा के रहने वाले थे। वहीं, कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बाराती कार से बोको नगरबेड़ा से बोको के रायपारा मेधिपारा में शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। जहां रास्ते में यह हादसा हो गया, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः-पहलवानों को मिला खाप पंचायतों का समर्थन, जंतर-मंतर पर आज लगेगा किसान नेताओं का जमघट, पुलिस मुस्तैद

वहीं, हाजो पुलिस ने जानकारी दी कि बोको के चकाबाह में शनिवार बाधी रात को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान बोको मौमान के दयाल राभा के रूप में हुई है, जबकि दो घायल लोगों की पहचान कृष्ण कांत राभा व रिटर्न राभा के रूप में हुई है। दोनों का इलाज गुवाहाटी मेडिकल काॅलेज में चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें