Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजेई व लाइन मैन की लापरवाही से गई थी विद्युतकर्मी की जान,...

जेई व लाइन मैन की लापरवाही से गई थी विद्युतकर्मी की जान, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

 

bike-accident-in-Chhattisgarh's-Jagdalpur

मुरादाबादः बिजलीकर्मियों की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की शादी के ग्यारह महीने बाद ही सुहाग उजड़ गया। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने के बाद मुरादाबाद के भोजपुर थाना पुलिस ने शनिवार को एक जेई और एक लाइन मैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। थाना भोजपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपों की जांच शुरू कर दी गयी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

भोजपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर हादीपुर गांव निवासी यादराम के अनुसार उनके बड़े बेटे विनय की शादी महज 11 माह पहले रामपुर के धनौरी गांव निवासी सविता के साथ हुई थी। सबसे बड़ा बेटा और शादीशुदा होने के कारण विनय के कंधे पर परिवार की जिम्मेदारी थी। उसकी पत्नी सविता फिलहाल पांच माह की गर्भवती है। 4 मई की शाम करीब 4 बजे उसका बेटा विनय घर पर था। तभी पीपलसाना पावर हाउस पर तैनात लाइनमैन रणवीर निवासी सिधवली भोजपुर ने विनय के मोबाइल पर फोन किया। बताया कि वारूभूड़ा रोड स्थित बाबू की फैक्ट्री के पास ट्रांसफार्मर के पास लाइन लगानी है। लाइनमैन ने बताया कि उसकी जेई ललित मौर्य से बात हुई है।

यह भी पढ़ेंः-मुनाफे का झांसा देकर प्रापर्टी डीलर से ठगे करोड़ों रुपए, बिल्डर्स दंपत्ति पर केस दर्ज

लाइनमैन के बुलाने पर विनय उसके पास पहुंचा। लाइनमैन ने शटडाउन लेने का दावा कर विनय को बिजली के खंभे पर चढ़ा दिया। इसी बीच अचानक विनय हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। बिजली की चपेट में आने से विनय जमीन पर गिर पड़ा। बेहोशी की हालत में परिजन उसे साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी जेई व लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर भोजपुर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मामले में भोजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय पांचाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें