Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियर24 शहरों में 1.76 लाख स्टूडेंट्स देंगे NEET-UG एग्जाम, केंद्रों पर सुरक्षा...

24 शहरों में 1.76 लाख स्टूडेंट्स देंगे NEET-UG एग्जाम, केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

students-will-give-neet-ug-exam

कोटाः मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट- यूजी, 2023 रविवार, 7 मई को शहरों के 497 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें 20 लाख 59 हजार अभ्यर्थी पेन- पेपर मोड में परीक्षा देंगे । इस साल नीट परीक्षा में पिछले साल के मुकाबले उम्मीदवारों ने ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराया है।

एनटीए के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रदीप सिंह गौर ने बताया कि इस साल राजस्थान में नीट- यूजी में कुल विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिसके लिए 24 शहरों में 354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । राजस्थान के 24 शहर जयपुर, कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, नागौर, बारां, चित्तौड़गढ़, सिरोही, धौलपुर, हनुमानगढ़, पाली, भीलवाड़ा, करौली, सीकर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, दौसा, सवाईमाधोपुर, झुंझुनू, बीकानेर, अलवर, चूरू, जोधपुर, यह परीक्षा अजमेर में होगी।

कोटा के 41 परीक्षा केंद्रों पर 20,496 छात्राएं-

डॉ. गौड़ ने बताया कि इस साल शिक्षा नगरी कोटा के 41 परीक्षा केंद्रों पर 20,496 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कोटा में 99 प्रतिशत छात्राओं और विकलांग छात्रों को परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, शेष छात्रों को जयपुर सहित अन्य शहरों में केंद्र आवंटित किए गए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम-

एनटीए के डीजी विनीत जोशी के निर्देश के मुताबिक सभी परीक्षा केंद्रों पर पेपर की सुरक्षा के लिए मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, तलाशी, मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था की गई है । हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी और निजी सुरक्षा एजेंसी के जवान तैनात रहेंगे। सेना से सेवानिवृत्त अधिकारियों को एनटीए ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक और उप पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात किया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, जिन्हें सीधे एनटीए के दिल्ली मुख्यालय से देखा जा सकता है।

सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए समय के अनुसार सुबह 1100 बजे से दोपहर 130 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा । दोपहर1.30 बजे सभी केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। पेपर दोपहर 200 बजे से शाम 520 बजे तक होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र, पारदर्शी पानी की बोतल, शासन द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश दिया जायेगा। केंद्र पर ही परीक्षार्थी को पेन दिया जाएगा। अभ्यर्थी को केवल पाठ्य- पुस्तिका लेकर ही बाहर जाने की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ेंः-ED के वकील के पत्र को लेकर भाजपा ने AAP पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, कही ये बात

3 मई तक जारी नहीं हुआ एडमिट कार्ड-

एनटीए ने 30 अप्रैल को परीक्षा केंद्रों के शहरों की जानकारी जारी की थी लेकिन 3 मई तक लाखों नीट परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार करते रहे। समय पर प्रवेश पत्र नहीं मिलने से अभिभावक भी परेशान हैं। उनका कहना है कि इस ऑफलाइन परीक्षा में हर शहर में छात्रों की भीड़ के कारण होटलों में रहने और कमरे बुक करने में परेशानी हो रही है. छात्रों के हित में एनटीए को 7 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी करना चाहिए। ताकि बच्चों को बाहर के केंद्रों पर पहुंचने की चिंता से मुक्ति मिल सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें