Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशSharad Pawar Resigns : अपने फैसले पर शरद पवार अडिग, नए अध्यक्ष...

Sharad Pawar Resigns : अपने फैसले पर शरद पवार अडिग, नए अध्यक्ष को लेकर बैठक जारी

Sharad-Pawar

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने निर्णय पर शरद पवार (Sharad pawar) अडिग हैं। एक तरफ उन्हें मनाने का प्रयास हो रहा है, तो कार्यकर्ताओं को भी शांत करने का प्रयास दीगर नेता कर रहे हैं। नए अध्यक्ष का चयन करने के लिए बुधवार को वाईबी पवार सभागृह में राकांपा नेताओं की बैठक चल रही है।

बता दें कि शरद पवार (sharad pawar) ने अपनी किताब के विमोचन के दौरान मंगलवार को NCP का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार (ajit pawar) ने कहा कि शरद पवार (sharad pawar) अपने निर्णय पर दो तीन दिन में पुनर्विचार करेंगे, कार्यकर्ता शांत रहें। बुधवार को अजीत पवार ने बताया कि उन्हें राकांपा के अध्यक्ष पद में कोई रुचि नहीं है। वे इस बारे में सोच भी नहीं सकते। इसके बाद वाईबी चव्हाण सेंटर में प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल छगन भुजबल आदि नेताओं की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सुप्रिया सुले (Supriya sule) और प्रफुल्ल पटेल के नाम पर विचार विमर्श किये जाने की जानकारी मिली है।

ये भी पढ़ें..TMC विधायक कृष्ण कल्याणी के घर पर इनकम टैक्स और ईडी…

पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने इस मामले में बताया कि सुप्रिया सुले (Supriya sule) और प्रफुल्ल पटेल (Praful patel) भी दिल्ली में काम करने में सक्षम हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए सुप्रिया सुले को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इसी तरह महाराष्ट्र की जिम्मेदारी अजीत पवार को दिए जाने का विचार किया जा रहा है। हालांकि, अंतिम निर्णय बैठक में सभी लोगों की सहमति से ही लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें