Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डTMC विधायक कृष्ण कल्याणी के घर पर इनकम टैक्स और ईडी की...

TMC विधायक कृष्ण कल्याणी के घर पर इनकम टैक्स और ईडी की एक साथ छापेमारी

mla-krishna-kalyani

कोलकाताः पंश्चिम बंगाल के रायगंज विधानसभा सीट से विधायक कृष्ण कल्याणी (Krishna Kalyani) के घर एक साथ इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी हुई है। बुधवार सुबह के समय दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त टीम एक साथ पहुंची है। सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी उनके घर के चारों ओर तैनात की गई है। उनके घर के सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं और अंदर से ताला लगाया गया है ताकि कोई बाहर से अंदर ना आ सके और अंदर से कोई बाहर न जा सके। स्थानीय थाने की टीम भी मौके पर पहुंची है लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाहर तैनात है।

ये भी पढ़ें..Accident: इंदौर में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू क्रेन ने पांच लोगों कुचला, दो सगे भाइयों समेत 4 की मौत

वैसे तो 2021 के विधानसभा चुनाव में कृष्ण कल्याणी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रायगंज से चुनाव जीता था। बाद में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी। Krishna Kalyani मशहूर कारोबारी भी हैं। सूत्रों ने बताया कि उनके कारोबार से संबंधित दस्तावेज हासिल किए जा रहे हैं। छापेमारी के समय रायगंज स्थित अपने घर पर ही विधायक मौजूद हैं जिनसे केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी पूछताछ भी कर रहे हैं। बहरहाल इस बारे में अभी बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए विधायक से संपर्क करने की भी कोशिश की गई लेकिन उनका फोन बंद है।

गौरतलब है कि पिछले साल विधानसभा चुनाव के समय कृष्ण कल्याणी ने सदन के सत्र में ही दावा किया था कि नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने इनकम टैक्स की छापेमारी करवाने की धमकी दी है। उसके बाद बुधवार को जब इनकम टैक्स और ईडी दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों का तलाशी अभियान चल रहा है तो एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें