लखनऊः उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान चार मई को होगा। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं नगरी निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब भी स्मृति उपवन पार्क पहुंची। यहां उन्होंने पर पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की तैयारियों का जायजा लिया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रदेश में पहले चरण का मतदान चार मई को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर सहित 37 जिलों में सुबह सात बजे से शुरू होगा। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए यूपी पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान स्थलों को चिह्नित कर वहां पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। इस दौरान चुनाव वाले जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है। 37 जिलों में 19,880 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, 47986 होमगार्ड्स, 86 कंपनी, 2 प्लाटून पीएसी, 35 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के तैनात किए गए हैं। इस चुनाव में 7500 ट्रेनी दरोगा की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जिलों में घुड़सवार पुलिस के साथ पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय पर बनाए गए चुनाव कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें..ADB प्रमुख से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कहा- ‘प्रमुख भागीदार…
वहीं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने फायर सिस्टम, मेडिकल हेल्थ पंडाल, पेयजल, फूड कोर्ट और शौचालय की व्यवस्था अच्छे से कराये जाने को कहा है। इस पर अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सभी व्यवस्था करा ली गई हैं। 750 वाहन पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के लिए लगाए गए हैं। इस दौरान मंडलायुक्त ने रमाबाई में बने स्ट्रांग रूम और काउंटिंग रूम का निरीक्षण किया और समस्त तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने आदेश दिए कि एनाउंसमेंट सिस्टम अच्छा रखा जाए। ताकि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। लाइटिंग और कारपेट की व्यवस्था अच्छे से करा लें। एक बार पुनः लाइटिंग भी चेक करा लिया जाए। कैंपस में गंदगी दिखने पर तत्काल साफ-सफाई और कूड़े के ढेर हटाने के निर्देश संबंधित को दिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)