Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमप्रतिबंधित संगठन JPLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान बरामद

प्रतिबंधित संगठन JPLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान बरामद

jharkhand-gumla

गुमला: पुलिस ने बिशुनपुर थाना क्षेत्र के टेमरकरचा जंगल में निर्माण कार्य में लगे वाहन में आग लगाने और मजदूरों के मोबाइल लूटने के मामले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेपीएलएफआई (JPLFI) से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार होने वालों में विवेक उरांव उर्फ पिंटू उरांव (25), सोमनाथ खेरवार (21) दोनों ग्राम केरार थाना पेसरार जिला लोहरदगा व बसंत महली (23) ग्राम जमटी थाना बिशुनपुर जिला गुमला शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, मजदूरों से लूटी गई चार मोबाइल, पीएलएफआई का दो खाली पर्चा व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) मनीष कुमार ने एसपी कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि जेपीएलएफआई (JPLFI) उग्रवादियों ने लेवी वसूली और आतंक फैलाने के मकसद से 10 अप्रैल को बिशुनपुर थाना क्षेत्र के टेमरकरचा जंगल में निर्माण कार्य में लगे वाहन में आग में आग लगा दिया था। साथ ही कार्यरत मजदूरों से उनके मोबाइल फोन भी लूट लिए थे।

ये भी पढ़ें..पश्चिम बंगाल में BJP नेता की हत्या, घर से कुछ दूर…

उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अभियान मनीष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। टीम के सदस्यों ने मामले का उद्भेदन करते हुए तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक उग्रवादी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें