Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपीतल नगरी में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी, बोले-भाई-बहन, बुआ-बबुआ ने यूपी...

पीतल नगरी में विपक्ष पर गरजे सीएम योगी, बोले-भाई-बहन, बुआ-बबुआ ने यूपी को कर दिया था बर्बाद

cm-yogi-adityanath-in-moradabad

मुरादाबादः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adidyanath) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adidyanath) ने कहा कि भाई-बहन और बुआ-बबुआ की जोड़ी ने यूपी को बर्बाद कर दिया था। अब राज्य में किसी की बपौती नहीं है। अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में केवल जनता की ही बपौती है। जनता जनार्दन जो चाहेगी वह करेगी। यूपी के नागरिक, बहन, बेटियां तय करेंगी कि उन्हें क्या करना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adidyanath) सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि आज मुरादाबाद (Moradabad) बदल चुका है। पहले पीतल नगरी थी। वो बंद होने के कगार पर थी। आज पीतल नगरी देश में एक्सपोर्ट का हब बन चुकी है। साथ में स्मार्ट सिटी बन गयी है। मुरादाबाद (Moradabad) के लिए एक विश्वविद्यालय भी हमने स्वीकृत कर दिया है।

ये भी पढ़ें..पश्चिम बंगाल: कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी के पूर्ण बहिष्कार…

उन्होंने कहा कि भारत पिछले नौ वर्षों में बदल चुका है। दुनिया में संकट की घड़ी में भारत संकटमोचक बन चुका है। प्रधानमंत्री के इस भूमिका का लाभ देश के 140 करोड़ लोगों को मिलता है। भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है। मेट्रो रेल हाइवे आईआईटी, एम्स सारे इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य और योजनाओं के लाभ से देश वासी वंचित थे, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने नौ वर्ष में कर के दिखा दिया है। आज यूपी (UP) में पिछले छह वर्ष में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 54 लाख आवास मिले, उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिये गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें