Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशडिवाइडर तोड़कर सड़क पर दौड़ने लगी पेट्रोलिंग ट्रेन, टला बड़ा हादसा

डिवाइडर तोड़कर सड़क पर दौड़ने लगी पेट्रोलिंग ट्रेन, टला बड़ा हादसा

latehar-train-accident

लातेहार: टोरी रेलवे फाटक के पास रविवार सुबह रेलवे की पेट्रोलिंग ट्रेन बेपटरी हो गई और सड़क पर दौड़ने लगी। इस दौरान फाटक बंद होने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पाकर रेलवे की बचाव टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन को वापस पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, रेलवे की टीम सामान्य पेट्रोलिंग पर बालूमाथ की ओर निकली थी। पेट्रोलिंग के बाद पेट्रोलिंग ट्रेन वापस बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी के सेंटरिंग यार्ड में प्रवेश करने लगी। इसी दौरान डिवाइडर को तोड़ते हुए पेट्रोलिंग ट्रेन एनएच -99 मुख्य सड़क पर आ गई। घटना की सूचना के बाद टीआई संजय कुमार, एसएस रंजीत कुमार व आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार रेलवे के अधिकारियों के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया। दुर्घटनाग्रस्त हुए पेट्रोलिंग ट्रेन को घटनास्थल से हटाने के लिए बरवाडीह से राहत दल को बुलाया गया। ट्रेन को वापस पटरी पर लाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Mc Shimla Election: नगर निगम चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, मंगलवार को होगा मतदान

इधर, इस घटना के बाद एनएच -99 पर लगभग एक घंटे तक सड़क जाम लगा रहा, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।लेकिन बाद में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक खोल कर यातायात को सामान्य बनाया गया। हालांकि घटना से रेलवे परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। घटना के संबंध में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बचाव कार्य पूरा हो जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस रेलवे को कितना नुकसान हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें