नई दिल्लीः जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन (Wrestler Protest) जारी है। वहीं शुक्रवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चीफ और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में दो FIR दर्ज की। पहली एफआईआर कनॉट प्लेस पुलिस थाने में नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पर यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो एक्ट) के तहत दर्ज हुई। जबकि दूसरी एफआईआर बालिग पहलवानों की शिकायत पर दर्ज की गई।
दिल्ली पुलिस दोनों FIR पर कर रही जांच
दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला पहलवानों से मिली शिकायतों के मामले में कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा, पहला मामला एक नाबालिग पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जो पॉक्सो अधिनियम के तहत आईपीसी की धाराओं के साथ-साथ मॉडेस्टी (लज्जा भंग) आदि के अपमान से संबंधित है। दूसरी प्राथमिकी वयस्क पहलवानों की शिकायत पर शील भंग करने आदि धाराओं के तहत की गई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों ही एफआईआर पर जांच कर रही है। इससे पहले पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा था कि जल्द ही यौन उत्पीड़न के मामला दर्ज किया जाएगा।
पहलवान बोले- अभी तो लड़ाई शुरू हुई है
वहीं एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा कि ये सही है कि एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन इससे हमें क्या हमे न्याय मिलेगा? । उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस को पहले दिन मुकदमा दर्ज करना चाहिए था । कागजों पर हमारी लड़ाई अभी शुरू हुई है। अब देखना यह कि हमारी कानूनी टीम और कोच का आगे क्या फैसला लेते है। हमारी मांग है कि कुश्ती को राजनीति से दूर रखा जाए और हमारी महिला पहलवानों का भविष्य सुरक्षित किया जाए।
धरने पर बैठे पहलवान बजरंग पुनिया ने एफआईआर को लेकर कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के दबाव के कारण ऐसा हुआ है। अगर ऐसा न होता तो पहले ही एफआईआर दर्ज हो गई होती। हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है । इतना ही नहीं बजरंग ने पुलिस पर प्रदर्शन में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस पानी अंदर नहीं आने दे रही है। हमने कुछ गद्दे और सामान मंगवाए थे, लेकिन पुलिस ने धरनास्थल पर लाने नहीं दिया जा रहा है।जब एसीपी से इस बारे में बात की गई तो कहा गया कि विरोध करना है तो सड़क पर सो जाओ।
पहलवानों के समर्थन में उतरे नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा
बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए देश के कुछ बड़े खिलाड़ियों का नेतृत्व किया। ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक और एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता विनेश फोगाट वर्तमान में सिंह के खिलाफ विरोध का नेतृत्व कर रहे हैं, बृजभूषण शरण सिंह पर और कुछ कोचों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रहे हैं। वहीं शुक्रवार को ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा भी पहलवानों के समर्थन में उतर आए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)