लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। सीएम योगी को यूपी डॉयल 112 के व्हाटसऐप डेस्क के जरिए धमकी दी गयी है। सीएम को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से ही जांच एजेंसियां सतर्क हो गयी हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। गोल्फ सिटी थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।
पुलिस के मुताबिक यूपी डायल 112 (आपातकालीन सेवाओं के लिए नंबर) पर व्हाट्सऐप डेस्क पर सीएम को जान से मारने का संदेश प्राप्त हुआ था। व्हाट्सऐप डेस्क पर भेजे गये संदेश में लिखा था कि मैं शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मार दूंगा। धमकी के इस संदेश के प्राप्त होने के बाद डायल 112 के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत एफआईआर दर्ज कराया है। इसके साथ ही जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हुई हैं कि आखिर किसी सीएम को यह धमकी दी है और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें..नीतीश-ममता की मुलाकात पर बोली बीजेपी, बन रहा भ्रष्टाचारियों का गठबंधन
अपराध के प्रति सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के बीच इस तरह की धमकी सुरक्षा अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती है। एसएचओ, सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरि ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इससे पूर्व फेसबुक के जरिए अमन रजा नाम के शख्स ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी। 13 अप्रैल और 23 मई 2020 को भी सीएम को इस तरह की धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)