नीतीश कुमार बोले- देशहित के लिए एकजुट होना जरूर, भाजपा को हराने के लिए…

0
22
CM Nitish Kumar

 

CM Nitish Kumar leaves Delhi

 

लखनऊः देश को आगे बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। ऐसे स्थिति में सभी पार्टियों को देशभर में एकजुट करेंगे और भाजपा से मुक्ति मिले इसको लेकर हम एक साथ आ रहे हैं। यह बातें सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही।

नीतीश कुमार ने सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार काम के बजाए सिर्फ प्रचार कर रही है। आने वाला लोकसभा चुनाव में हम सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो इसका फायदा होगा। इसको लेकर हम सबको एकजुट करने के लिए निकले हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि हमें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। हम भाजपा को हटाने के लिए सभी के साथ हैं और देशहित में काम करेंगे।

इससे पूर्व समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए और भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए हम लोगों एक साथ आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे संबंध पहले से बेहतर हैं। समाजवादी विचारधारा के साथ एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हटाने का काम करेंगे। अखिलेश और नीतीश की संयुक्त वार्ता के दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-जनसंख्या वृद्धि खुशी के साथ चिंता भी !

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार इन दिनों लगभग सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम सभी दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो इसका फायदा होगा। इसको लेकर हम सबको एकजुट करने के लिए निकले हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)