जम्मूः जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए हमले (Poonch attack) में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर जारी तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों की माने तो पूंछ जिले के भाटा धूरियां में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में करीब 40 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। तलाशी अभियान और तेज करने के लिए सेना ने अतिरिक्त सैनिकों को सर्च ऑपरेशन में शामिल किया है।
बता दें कि इस आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे और कई जख्मी हो गए थे। यही नहीं आतंकवादी शहीद जवानों के हथियार भी लूट ले गए थे। जिसके बाद से तलाशी अभियान के लिए जम्मू-पुंछ राजमार्ग के एक हिस्से को बंद कर दिया गया था। उसे रविवार को खोल दिया गया। जिस इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है उसके एक बड़े भाग पर घना जंगल है। साथ ही प्राकृतिक गुफाएं भी हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में तीन-चार आतंकी शामिल थे जो इलाके से अच्छी तरह वाकिफ थे। आतंकवादियों ने कवच-भेदी गोलियों और हथगोले का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें..नीतीश-तेजस्वी से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी, भाजपा को हीरो से जीरो बनाना है…
एनएसजी और एनआईए ने किया किया घटना स्थल का दौरा
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के वरिष्ठ अधिकारी भी उस स्थान का निरीक्षण कर चुके हैं जहां यह हमला (Poonch attack) हुआ था। आतंकवादी हमले में जिंदगी और मौत की जंग लड़े जवानों का उधमपुर कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना के उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है। राजौड़ी और पुंछ जिलों के स्थानीय लोग, जिनमें गुज्जर और बकरवाल समुदाय के लोग भा सेना के साथ हैं। स्थानीनय खुलकर आरोपियों को सजा देने की बात कर रहे है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)