Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डPM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- उन्होंने भरोसा तोड़ा, हमने गांवों...

PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- उन्होंने भरोसा तोड़ा, हमने गांवों के विकास के लिए खजाना खोला

PM Modi Rewa Visit

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 30 लाख से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 2014 से केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश में पंचायती राज को मजबूत करने का काम किया है. उनकी सरकार ने देश की पंचायतों के लिए आवंटित राशि को 70 हजार करोड़ से बढ़ाकर 02 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर पंचायती राज व्यवस्था को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी ने आजादी के बाद देश में सबसे लंबे समय तक शासन किया उसने गांवों का भरोसा तोड़ा। कांग्रेस सरकार के दौरान गांव, जनता,सड़क, बिजली, स्कूल, भंडारण और अर्थव्यवस्था सभी को सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे नीचे रखा गया।पीएम आरोप लगाया कि गांव के अपने आप में कोई वोट बैंक तो था ही नहीं। इसलिए उन्हें नजरअंदाज किया जाता था। गांव के लोगों को बांटकर कई राजनीतिक दल अपनी दुकान चला रहे थे।

ये भी पढ़ें..Sachin tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर ने लगाया उम्र का अर्धशतक ! आज भी बेजोड़ है उनके रिकॉर्ड

भाजपा ने गांवों के साथ हो रहे इस अन्याय को भी समाप्त कर दिया है। हमारी सरकार ने गांवों के विकास के खजाने खोले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लिया और देश भर की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज संस्थाओं को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 2014 के बाद देश की ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और ग्रामीण जनता को समृद्धि की ओर ले जाने के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 2014 के बाद 30 हजार पंचायती राज भवन बने। देश की 2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया। इसका फर्क आज साफ नजर आ रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम स्वामित्व योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से भूमि विवाद समाप्त किया जा रहा है और लोगों को उनकी भूमि पर मालिकाना हक दिया जा रहा है. पीएम आवास योजना और महिलाओं के नाम पर बने मकानों को बड़ी उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे करोड़ों दीदी करोड़पति बन गई हैं।

कार्यक्रम में 30 लाख से अधिक पंचायती प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को करीब 35 लाख मालिकाना संपत्ति कार्ड सौंपे। ‘सभी के लिए आवास’ के विजन को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत 4 लाख से अधिक हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) लगभग 2300 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित किया। जिन परियोजनाओं को समर्पित किया गया उनमें मध्य प्रदेश में शत-प्रतिशत रेल विद्युतीकरण के साथ-साथ दोहरीकरण, आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें