काठमांडूः नेपाल क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम मैच में 100 विकेट लेना का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 42 मैच में 100 विकेट लेकर अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है। राशिद ने 44वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे।
एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2023 में शुक्रवार को ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में लामिछाने ने यह उपलब्धि हासिल की। लामिछाने ने ओमान के बल्लेबाज अदील शफीक को आउट कर एकदिवसीय फॉर्मेट में अपना 100वां विकेट प्राप्त किया। इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए। इसी साथ लामिछाने के 42 एकदिवसीय मैचों में में 102 विकेट हो गए हैं।
इस मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 310 रन बनाए थे। नेपाल की ओर से कुशल मल्ला ने 64 गेंदों में 108 रन शानदार शतकीय पारी खेली। जिसमें उन्होंने नौ चौके और 10 छक्के लगाए। जवाब में ओमान की पूरी टीम 46.3 ओवर में 226 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह नेपाल ने 84 रन से यह मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ेंः-Archery World Cup: तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत,…
उल्लेखनीय है कि संदीप लामिछाने पर यौन शोषण का आरोप है। आरोप लगने के बाद लामिछाने ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके खिलाफ मामला लंबित है, लेकिन कोर्ट ने उन्हें खेलने की इजाजत दे दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)