Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअफसा अंसारी की गिरफ्तारी को पुलिस की तीन टीमें रवाना, अलग-अलग ठिकानों...

अफसा अंसारी की गिरफ्तारी को पुलिस की तीन टीमें रवाना, अलग-अलग ठिकानों पर हुई छापेमारी

mukhtar-ansari-wife-afsha

मऊः बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की इनामी पत्नी अफसा अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए मऊ की तीन थानों का पुलिस बल गुरुवार को गाजीपुर के लिए रवाना हुई है। 25 हजार की इनामी अफसा गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में पिछले एक साल से फरार चल रही हैं। मुख्तार की बेगम के खिलाफ बुधवार को पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

इनाम घोषित होते ही जनपद की पुलिस हरकत में आई और गुरुवार को तीन टीमों में शामिल कई थानों का पुलिस बल अफसा अंसारी के गाजीपुर जिले में होने की सूचना पर रवाना कर दी गई हैं। गाजीपुर में अफसा की धरपकड़ के लिए अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि विकास कंस्ट्रक्शन के नाम से एक कंपनी बनाकर मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन व दलितों की जमीन दबंगई और जबरदस्ती हासिल कर उस भूमि पर एफसीआई के गोदाम के लिए निर्माण करवाकर करोड़ों रुपया का किराया वसूलने का काम उस कंपनी के माध्यम से होता था। उस कंपनी के मालिकाना हक माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी, उनके दोनों भाई व कई अन्य लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें..Nepal: तीन संसदीय सीटों पर उपचुनाव 23 अप्रैल को, सभी पार्टियों…

अवैध सरकारी व दलितों की जमीन कब्जेदारी की सूचना जब प्रशासन को लगी तो कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल खाली करवाया गया। जबकि किराया राज्य सरकार के कोष में जमा करवाने का काम किया। उसी मामले में अफसा अंसारी सहित उक्त कंपनी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दक्षिण टोला थाने में लगभग एक साथ पूर्व दर्ज हुआ था। तब से माफिया की पत्नी फरार चल रही हैं। बुधवार को मऊ के पुलिस अधीक्षक अवीनाश पांडेय ने अफसा अंसारी के खिलाफ 25 का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई हैं। तीनों पुलिस की टीमें अफसा के गाजीपुर में होने की सूचना पर संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें