सुकमा : सुकमा जिले के दोरनापाल क्षेत्र में बीते दिनों दोरनापाल के खेजा व्यापारियों के साथ मारपीट एवं एक व्यक्ति की हत्या की घटना को शामिल दो नक्सली आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोरनापाल एसडीओपी निशांत पाठक ने बताया कि जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ का संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन पर थाना पोलमपल्ली से ग्राम अरलमपल्ली- मेडवाही की ओर रवाना हुए थे।
एरिया डोमिनेशन के दौरान संयुक्त पार्टी अरलमपल्ली ग्राम मेडवाही के कच्ची रास्ता से होते हुए आ रहे थे।उसी दौरान दो व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। जिसे पुलिस की संयुक्त पार्टी द्वारा सोमवार को घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया ।पुछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम माड़वी सोमड़ा पिता स्व. माड़वी हिडमा ,उम्र 28 वर्ष, सोडी सन्ना पिता सोडी बुधरा, उम्र 23 वर्ष, दोनों निवासी बड़ेपारा अरलमपल्ली का होना बताया।
जिनके कब्जे से आईईडी टिफिन बम करीबन दो किलो का, दो नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बिजली का तार,स्विच व 04 नग पेंसिल बैटरी बरामद किया गया।पूछताछ करने पर आरोपितों ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन सीपीआई के अरमपल्ली पंचायत के अंतर्गत मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से अरलमपल्ली मेड़वाही पहुंच मार्ग कच्छी रास्ते पर आईईडी बम लगाने के लिए जाना बताया।
यह भी पढ़ें-बिहार में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 37 पहुंची, प्रशासन ने 26 की पुष्टि
उन्होंने 08 अप्रैल 2023 को दोरनापाल के गांव-गांव में घुम कर सामान बेचने वाले व्यापारियों को मारपीट कर हत्या करने एवं मोटर सायकल, मोबाईल फोन, सामान लूटने की घटना में भी कोंटा एरिया कमेटी के कमाण्डर माड़वी हितेश उर्फ हुंगा एवं अन्य माओवादियों के साथ शामिल होना स्वीकार किया ।दोनों माओवादियों के विरुद्ध थाना दोरनापाल में अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक कमांडेंट 131 अभिषेक शंकर की टीम का विशेष योगदान रहा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)