Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Criminal shot dead in court premises

बांदाः जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल बाबू उर्फ बृजकिशोर को सोमवार को मटौंध पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के भय से बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ चित्रकूट मंडल के चारों जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

क्षेत्राधिकारी नगर गवेद्र पाल गौतम ने बताया कि अभियुक्त बाबू उर्फ बृजकिशोर पुत्र बदलू अनुरागी निवासी ग्राम मुंडेरी थाना मटौंध जिले का टॉप टेन अपराधी है। इस पर 25 हजार का इनाम घोषित है और इसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं। अभियुक्त कई मामलों में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था।

यह भी पढ़ेंः-‘यूपी में खत्म हो रहा जंगलराज’, अतीक-अशरफ की हत्या पर बोलीं…

सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को मुड़ेरी मोड़ के पास से गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए अभियुक्त को दबोच लिया। इसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। इसे पकड़ने में भूरागढ़ चौकी प्रभारी आनंद कुमार उपनिरीक्षक राम नारायण मिश्र सहित चौकी के कांस्टेबल शामिल रहे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें