बांदाः जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल बाबू उर्फ बृजकिशोर को सोमवार को मटौंध पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के भय से बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ चित्रकूट मंडल के चारों जनपदों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
क्षेत्राधिकारी नगर गवेद्र पाल गौतम ने बताया कि अभियुक्त बाबू उर्फ बृजकिशोर पुत्र बदलू अनुरागी निवासी ग्राम मुंडेरी थाना मटौंध जिले का टॉप टेन अपराधी है। इस पर 25 हजार का इनाम घोषित है और इसके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं। अभियुक्त कई मामलों में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था।
यह भी पढ़ेंः-‘यूपी में खत्म हो रहा जंगलराज’, अतीक-अशरफ की हत्या पर बोलीं…
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को मुड़ेरी मोड़ के पास से गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुए अभियुक्त को दबोच लिया। इसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। इसे पकड़ने में भूरागढ़ चौकी प्रभारी आनंद कुमार उपनिरीक्षक राम नारायण मिश्र सहित चौकी के कांस्टेबल शामिल रहे है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)