फतेहाबादः नगर परिषद की वार्षिक बजट बैठक सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में चेयरमैन राजेन्द्र खिची की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में शहर के विकास को लेकर चर्चा की गई और वर्ष 2023-24 के लिए 36 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। इसमें से कुछ खर्चें ऐसे भी थे, जिस पर नगर पार्षद मोहन लाल नारंग ने आपत्ति जताई। हालांकि विरोध के बावजूद इन खर्चों को पास कर दिया गया। नगरपरिषद के पास 46 करोड़ 77 लाख रुपए का बजट पहले ही पड़ा हुआ है और अब 36 करोड़ का बजट पास होने से नगरपरिषद अब इस साल विकास कार्यों पर 83 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। बैठक में नगरपरिषद की वाइस चेयरपर्सन सविता टूटेजा, ईओ ऋषिकेश चौधरी, कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक भी मौजूद रहे।
सोमवार को हुई बजट बैठक में अधिकारियों ने नाइट स्वीपिंग मशीन को जारी रखने का बजट रखा। आने वाले एक साल में परिषद नाइट स्वीपिंग पर 54 लाख रुपए खर्च पर करेगी। हालांकि इस मशीन को लेकर पहले भी सवाल उठते आए हैं। कई बार नगरपरिषद द्वारा इस मशीन को बंद करने का प्रस्ताव भी पारित कर चुकी है।
यह भी पढ़ेंः- HDFC बैंक की बल्ले-बल्ले, चौथी तिमाही में 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा मुनाफा
बजट बैठक में जहां पार्षदों ने शहर के विकास और पब्लिक टॉयलेट्स के मुद्दे भी उठाए वहीं पार्षद मोहन लाल नारंग ने भी कई खर्चों पर आपत्ति जताई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)