Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘यूपी में खत्म हो रहा जंगलराज’, अतीक-अशरफ की हत्या पर बोलीं भाजपा...

‘यूपी में खत्म हो रहा जंगलराज’, अतीक-अशरफ की हत्या पर बोलीं भाजपा सांसद

MP-hemamalini

मथुराः भारतीय जनता पार्टी की मथुरा सांसद हेमा मालिनी अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को मथुरा पहुंचीं। यहां वह मथुरा वृंदावन नगर निगम महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के नामांकन के समय मौजूद रहीं। उन्होंने पत्रकारों से अतीक और अशरफ की हत्या पर कहा कि प्रदेश से जंगलराज खत्म हो रहा है और बीजेपी निकाय चुनाव में भारी बहुमत से जीतेंगी। गौरतलब हो कि रविवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव को लेकर महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी की, मथुरा वृंदावन नगर निगम से महापौर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल का नाम तय होने के बाद सोमवार को उनका नामांकन कराया गया।

सोमवार को कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री संदीप सिंह और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, विधायक, एमएलसी आदि के साथ विनोद अग्रवाल ने नामांकन किया। बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव जीतने का दावा किया। कहा कि जनता की सहूलियतों का ध्यान रखा जाएगा। वहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि मथुरा का परिवर्तन होना बहुत जरूरी है। पिछले कुछ सालों में जनपद में विकास कार्य नहीं हो सके हैं, जो काम हुआ है, मैं उससे संतुष्ट नहीं हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल चुनाव जीतेंगे और उनके नेतृत्व में विकास कार्य होगा।

ये भी पढ़ें..‘पुलिस और सरकार ने मिलकर कराई अतीक-अशरफ की हत्या’, CM योगी…

सांसद ने कहा कि पिछले कुछ वर्ष पहले कोरोना संक्रमण के कारण विकास कार्य नहीं हो सका था। अब तेज गति से विकास कार्य होगा। मथुरा व वृंदावन में सौंदर्यीकरण भी कराना है। कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है। योगी प्रदेश की हिफाजत अच्छे तरीके से कर रहे हैं। सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन सहित पूरे मथुरा में लगने वाले जाम पर कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मथुरा जनपद में चारों तरफ जाम की समस्या आम हो चुकी है, हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु मथुरा में दर्शन करने के लिए आते हैं, जाम से छुटकारा दिलाने के लिए अधिकारियों के साथ नए प्लान पर काम किया जाएगा। सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में अच्छा काम हो रहा है, कानून से खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें