Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतपुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़े 56 आरोपी, आठ देसी पिस्तौल व अवैध...

पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़े 56 आरोपी, आठ देसी पिस्तौल व अवैध सामान बरामद

 

 

रोहतक: रेंज पुलिस द्वारा चारों जिलों में नाकाबंदी करके विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। रेंज के चारों जिलों में करीब 187 स्थानों को चिन्हित कर विशेष नाकाबंदी की गई तथा 47 स्थानों पर विशेष गश्त पार्टियों को तैनात किया गया। 157 पीसीआर, ईआरवी गाड़ियों व 123 राइडर्स सहित विभिन्न गश्त पार्टियों को भी विशेष नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत उनके निर्धारित एरिया में तैनात किया गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य रोहतक, भिवानी, झज्जर तथा चरखी दादरी में विशेष नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रेंज के अलग अलग स्थानों पर असलाह व अन्य आवश्यक उपकरणों तथा रिफ्लेक्टिव जैकेट के साथ नाकों व गश्त पर तैनात रहे। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 70 से अधिक व्यक्तियों की पहचान को पुख्ता करने के उद्देश्य से पर्चे अजनबी काटे गए।

नाईट डोमिनेशन के तहत 6 घण्टे चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान रेंज के अलग अलग स्थानों पर करीब 6413 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 243 वाहनों के चालान करते हुए छह वाहनो को इंपाउंड किया गया। अभियान के तहत सतर्कता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों से अलग-अलग मामलों में 56 आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की।

46 मामलों में रोहतक में 19, भिवानी में 16, झज्जर में 13 तथा चरखी दादरी में 08 आरोपियों को काबू किया गया। विभिन्न स्थानों से पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 8 देसी पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा अलग-अलग मामलों में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से 37270 रुपए नगद बरामद किए गए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें