Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलखिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, BCCI ने बढ़ाई घरेलू टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि

खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, BCCI ने बढ़ाई घरेलू टूर्नामेंटों की पुरस्कार राशि

BCCI

मुंबईः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर पुरुष और महिला घरेलू टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को ट्विटर के जरिए उक्त जानकारी दी। BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि जहां पुरुषों के लिए इनामी राशि में 60 से 300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, वहीं महिलाओं की दो स्पर्धाओं में 700 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें..Dholpur Road Accident: ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं की कार, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम के लिए पुरस्कार राशि 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी गई है, जबकि फाइनल और सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों के लिए 3 करोड़ रुपये (पहले 1 करोड़ रुपये) और 1 करोड़ रुपये (पहले) 50 लाख रुपये) क्रमशः। ) किया गया है। घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की इनामी राशि 30 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये कर दी गई है जबकि उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये की जगह 50 लाख रुपये दिये जायेंगे।

घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की इनामी राशि में सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है, जहां विजेता को 80 लाख रुपए (पहले 25 लाख रुपए) और उपविजेता को 40 लाख रुपए (पहले 10 लाख रुपए) दिए जाएंगे। महिला सीनियर एकदिनी और टी-20 ट्रॉफी की चैंपियन और उपविजेता टीमें आखिरकार महत्वपूर्ण पुरस्कार राशि अर्जित करना शुरू कर देंगी। नतीजतन, महिला वनडे चैंपियन टीम को 50 लाख रुपये (पहले 6 लाख रुपये) जबकि टी20 चैंपियन टीम को 40 लाख रुपये (पहले 5 लाख रुपये) से सम्मानित किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें