झज्जरः जघन्य किस्म के अनेक आपराधिक मामलों में अतिवांछित दोषी हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके सहयोगी बदमाशों की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों ने गुरुवार को अनेक संभावित स्थानों पर छापे मारे। अलसुबह से शुरू हुए ऑपरेशन सर्च के तहत पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अनेक संभावित स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई।
बेरी के डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सर्च के तहत औचक छापेमारी के लिए पुलिस की 20 टीमों का गठन किया गया। कार्रवाई के लिए पुलिस पार्टियों के टारगेट निर्धारित किए गए। टारगेट पर रेड पर जाने से पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने पुलिस लाइन में सभी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विशेष सावधानी रखने को कहा गया। विशेष रूप से गठित टीमों ने झज्जर जिले में अलग-अलग 20 स्थानों पर बदमाशों के संभावित ठिकानों पर रेड की।
इस दौरान अनेक संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। सुबह 6 बजे शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान 20 टारगेट पर 08 से 12 घंटे रेड की। घर-घर जाकर महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों द्वारा संदिग्ध की छानबीन की गई। कार्रवाई के दौरान अलग-अलग स्थानों से 35 मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, आधार कार्ड व अन्य कागजात बरामद हुए। इन उपकरणों व कागजात की पुलिस की विशेषज्ञ टीम द्वारा गहन जांच की जाएगी। यह कार्रवाई रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य के आदेश पर हुई।
विशेष रेडिंग पार्टियों का नेतृत्व बेरी के डीएसपी नरेश कुमार व बहादुरगढ़ के डीएसपी पवन कुमार द्वारा किया गया। डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथी बदमाशों के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)