Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीmoney laundering Case: एक्शन में ईडी, IAS छवि रंजन समेत 22 ठिकानों...

money laundering Case: एक्शन में ईडी, IAS छवि रंजन समेत 22 ठिकानों पर की छापेमारी

ias-chhavi-ranjan-ED raids

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आईएएस अधिकारी छवि रंजन के ठिकानों पर गुरुवार सुबह से छापेमारी कर रही है। IAS अधिकारी छवि रंजन की पत्नी लवली के जमशेदपुर स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा कई अंचलाधिकारियों समेत कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बता दें कि रांची की पूर्व उपायुक्त छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर तैनात हैं।

सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम ने रांची, जमशेदपुर, कोलकाता, गोपालगंज,सिमडेगा, हजारीबाग में एक साथ छापेमारी की। इसके अलावा रांची के हिंदपीढ़ी में भी कुछ जमीन कारोबारियों के पास भी टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि रांची के बरियातू में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी यह कार्रवाई कर रहा है। इससे पहले पांच नवंबर 2022 को ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और एक अन्य कारोबारी विष्णु अग्रवाल,दिलीप घोष, प्रदीप बागची और खरीद-फरोख्त से जुड़े दो रजिस्ट्रार से जुड़े दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ये भी पढ़ें..Chardham Yatra: चारधाम यात्रा से मिलती है मोक्ष की प्राप्ति, अन्य दर्शनीय स्थलों के भी हैं खास मायने

इस फर्जीवाड़े का खुलासा कमिश्नर की जांच रिपोर्ट में पहले ही हो चुका है। उक्त रिपोर्ट में यह सामने आया है कि प्रदीप बागची नाम के एक व्यक्ति ने उक्त जमीन जगत बंधु टी एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिलीप कुमार घोष को फर्जी किरायेदार बताकर बेची थी। प्रदीप बागची ने जमीन क्रय-विक्रय की रजिस्ट्री में जो जोत संख्या संलग्न की थी उससे संबंधित दो अलग-अलग दस्तावेज जांच में फर्जी पाये गये। इसके बाद रांची नगर निगम की ओर से बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

रांची नगर निगम के कर संग्रहकर्ता दिलीप शर्मा ने जून 2022 में नगर आयुक्त के आदेश पर जालसाजी के मामले में प्रदीप बागची के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि प्रदीप बागची ने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी बिजली बिल दिखाकर दो जोत ली थी। कमिश्नर की जांच में सेना के कब्जे वाली जमीन के असली रैयत जयंत कर्नाड का पता चला। ईडी ने इस पूरे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें