Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज शूटआउट में बड़ा एक्शन, अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम...

प्रयागराज शूटआउट में बड़ा एक्शन, अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर

umesh-pal-murdur-case

झांसीः प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। झांसी में यूपी एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में माफिया अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद और शूटर गुलाम को ढेर कर दिया है। पुलिस को उनके पास अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद हुए है। दोनों उमेशपाल हत्याकांड में वांछित थे और उन पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित था। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।

jhansi-encounter

ये भी पढ़ें..ADR: भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री के पास 510 करोड़ की…

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इन लोगों की घेराबंदी की जा रही थी। एसटीएफ ने दोनों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन तभी अतीक अहमद के बेटे असद और मकसूदन के बेटे गुलाम ने फायरिंग शुरू कर दी है। जिस पर जवाबी फायरिंग में झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम ने दोनों को ढेर कर दिया। उन्होंने बताया कि उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी असद और गुलाम समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आज यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व भी आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये थे। लेकिन आज घेराबंदी कर उन्हें ढेर कर दिया गया। वहीं असद और गुलाक के एनकाउंटर होने पर उमेशपाल की पत्नी जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है…पुलिस ने हमारा बहुत सहयोग किया।

उल्लेखनीय है कि उमेश पाल की हत्या के तीसरे ही दिन पुलिस ने शूटरों की कार के ड्राइवर अरबाज को प्रयागराज के नेहरू पार्क के जंगल में मार गिराया था। इस एनकाउंटर के कुछ ही दिन बाद एक और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एसओजी ने कौंधियारा इलाके में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। विजय चौधरी ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें