Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलCSK vs RR IPL 2023: धोनी-जडेजा मिलकर भी नहीं दिला सके चेन्नई...

CSK vs RR IPL 2023: धोनी-जडेजा मिलकर भी नहीं दिला सके चेन्नई को जीत, 3 रन से जीता राजस्थान

rr-vs-csk-ipl-2023

चेन्नईः आईपीएल 2023 (ipl 2023) के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हरा दिया। बुधवार को खेले गए इस मैच में राजस्थान ने चेन्नई को हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई। इस रोमांचक मुकाबले में एमएस धोनी और टीम सीएसके के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की जोड़ी संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों में 7 रन नहीं बना पाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 52 और देवदत्त पडिक्कल ने 38 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा आर अश्विन और हेटमायर ने 30-30 रन बनाए। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट लिए। जबकि मोईन अली को एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें..Rozgar Mela: PM मोदी आज 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, इस विभाग में सबसे ज्यादा नौकरी

वहीं चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 50, महेंद्र सिंह धोनी ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर 31 रन की शानदार पारी खेली। जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने दो-दो विकेट लिए। जम्पा और संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

बता दें कि आखिरी दो ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 40 रनों की जरूरत थी। 19वां ओवर जेसन होल्डर ने किया, जिसमें धोनी और जडेजा ने मिलकर 19 रन जड़ दिए। अब सीएसके को आखिरी ओवर 21 रन बनाने थे। गेंद संदीप शर्मा के हाथ में थी। पहली दो गेंदें वाइड हो गई। इसके बाद पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना। लेकिन दूसरी और तीसरी गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ दिया। लेकिन अंतिम तीन गेंदों में धोनी -जडेजा मिलकर भी सात रन नहीं बनाए पाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें