पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में एक खास इंसान से मुलाकात की। खास इसलिए क्योंकि वह कोई राजनेता नहीं, बल्कि एक नन्ही सी मेहमान है। यह खास मेहमान थी लालू प्रसाद यादव की पोती कात्यायनी यादव। जिनसे मिलने के लिए नीतीश कुमार आज तेजस्वी यादव के नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। जहां तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री ने अपनी नन्हीं सी बेटी से मिलवाया। जिसे गोद में लेते ही नीतीश कुमार के चेहरे पर मुस्कुराहट उभर गई।
अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने सुपुत्री कात्यायनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया। pic.twitter.com/GPbrCYrdBl
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 12, 2023
इस दौरान नीतीश कुमार ने नन्ही सी बच्ची को उपहार भी दिया। तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने कुछ दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था। जिसके बाद से वह नई दिल्ली में ही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। वहां वह मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कई बड़े नेताओं से मिलने वाले हैं लेकिन इन नेताओं से मिलने से पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी की बेटी कात्यायनी यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की और अपना आशीर्वाद दिया।
ये भी पढ़ें..Rahul Gandhi: पटना कोर्ट में आज फिर होगी राहुल गांधी की…
इससे पूर्व मंगलवार शाम उन्होंने लालू प्रसाद से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी। आज नीतीश कुमार की मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से होनी है। जहां दोनों नेताओं के बीच आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष एकता की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)