Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशCM नीतीश ने की नन्ही कात्यायनी से मुलाकात, गोद में लेकर खूब...

CM नीतीश ने की नन्ही कात्यायनी से मुलाकात, गोद में लेकर खूब दुलारा

cm-nitish-yadav-with-tejaswi-daughter

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में एक खास इंसान से मुलाकात की। खास इसलिए क्योंकि वह कोई राजनेता नहीं, बल्कि एक नन्ही सी मेहमान है। यह खास मेहमान थी लालू प्रसाद यादव की पोती कात्यायनी यादव। जिनसे मिलने के लिए नीतीश कुमार आज तेजस्वी यादव के नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। जहां तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री ने अपनी नन्हीं सी बेटी से मिलवाया। जिसे गोद में लेते ही नीतीश कुमार के चेहरे पर मुस्कुराहट उभर गई।

इस दौरान नीतीश कुमार ने नन्ही सी बच्ची को उपहार भी दिया। तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने कुछ दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था। जिसके बाद से वह नई दिल्ली में ही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। वहां वह मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कई बड़े नेताओं से मिलने वाले हैं लेकिन इन नेताओं से मिलने से पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी की बेटी कात्यायनी यादव से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की और अपना आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़ें..Rahul Gandhi: पटना कोर्ट में आज फिर होगी राहुल गांधी की…

इससे पूर्व मंगलवार शाम उन्होंने लालू प्रसाद से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी। आज नीतीश कुमार की मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से होनी है। जहां दोनों नेताओं के बीच आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष एकता की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरे नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें