Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRahul Gandhi: पटना कोर्ट में आज फिर होगी राहुल गांधी की पेशी,...

Rahul Gandhi: पटना कोर्ट में आज फिर होगी राहुल गांधी की पेशी, इस मामले में जारी हुआ था समन

rahul gandhi

पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी के कारण दो साल जेल की सजा और संसद की सदस्यता खो चुके राहुल गांधी की आज (बुधवार) पटना एमएलए-एमपी कोर्ट में पेशी होनी है। राहुल के खिलाफ मानहानि का केस 2019 में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने दर्ज कराया था।

हालांकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मामले में कोर्ट में पेश होंगे या नहीं ये अभी साफ नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि यदि वो पेश भी होंगे तो वह सीधे एयरपोर्ट से पटना एमएलए-एमपी कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वैसे भी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी दिल्ली में मौजूद हैं। यदि राहुल गांधी पटना जाते हैं तो वह अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ आ सकते हैं और सीधे कोर्ट में पेश हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें..CM योगी ने लालजी टंडन की प्रतिमा का किया अनावरण, साझा किया संस्मरण

बता दें कि साल 2019 में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ पटना में मानहानि का केस दर्ज कराया था। जिसको लेकर अब पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने 12 अप्रैल को राहुल को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का समन जारी किया था। हालांकि इस केस में राहुल गांधी को पहले जमानत मिल चुकी है। इस मामले में पांच गवाह भी हैं। इनमें सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं। सुशील मोदी अगस्त 2022 में अपना बयान दर्ज कराने वाले आखिरी गवाह थे।

लेकिन अभी तय नहीं है कि राहुल पटना आएंगे या फिर अपना पक्ष रखने के लिए वकील की ओर से दूसरी तारीख की अर्जी लगाते हैं। वैसे भी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह दिल्ली में मौजूद हैं। यदि राहुल का पटना दौरा बनता है तो वह अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ आ सकते हैं और सीधा कोर्ट में पेश हो सकते हैं। फिलहाल अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें