Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL 2023: RCB के इस खिलाड़ी ने नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि,...

IPL 2023: RCB के इस खिलाड़ी ने नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर !

harshal-patel

बेंगलुरुः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेले गए मैच में लखनऊ ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी पर एक विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट में लखनऊ की तीसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, सिराज और पार्नेल को 3-3 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें..LSG Vs RCB: निकोलस पूरन ने रचा इतिहास, जड़ दी IPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी

बने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

इस मैच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। हर्षल पटेल ने आईपीएल करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। हर्षल ने यह कारनामा 81 मैच में किया। अब वह तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि पारियों की बात की जाए तो वह भुवनेश्वर के आगे निकल गए। हर्षल ने ये उपलब्धि लखनऊ के खिलाफ मैच में 2 विकेट लेकर नाम की। इस मैच में हर्षल पटेल ने 48 रन देकर 2 विकेट लिए थे। अब वह आईपीएल में ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये है। हालांकि बावजूद इसके आरसीबी की टीम यह मैच हार गई।

2021 में लिए थे 32 विवेट

बता दें कि 2012 में अपने आईपीएल की शुरुआत के बाद से हर्षल (Harshal Patel) ने दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 81 मैचों में 23.23 की औसत और 8.52 की इकॉनमी रेट से 101 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 5/27 है।हर्षल के लिए 2021 का सबसे सफल सीजन रहा, उन्होंने 15 मैचों में 14.34 की औसत और 8.14 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट लिए। उस सीज़न में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 5/27 थे। उन्हें ‘पर्पल कैप’ से नवाजा गया था। आईपीएल इतिहास में शीर्ष पांच विकेट लेने वालों में ड्वेन ब्रावो (183 विकेट), युजवेंद्र चहल (174 विकेट), लसिथ मलिंगा (170 विकेट), अमित मिश्रा (169 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (161 विकेट) हैं।

मैच की बात करें तो इस मैच में विराट कोहली (61), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 79) और ग्लेन मैक्सवेल (59) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस (65), निकोलस पूरन (62) और आयुष बडोनी (30) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर मैच जीत लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें