Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलLSG Vs RCB: निकोलस पूरन ने रचा इतिहास, जड़ दी IPL 2023...

LSG Vs RCB: निकोलस पूरन ने रचा इतिहास, जड़ दी IPL 2023 की सबसे तेज फिफ्टी

LSG Vs RCB: nicholas pooran second fastest fifty in ipl history

बेंगलुरुः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेले गए मैच में लखनऊ ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी पर एक विकेट से शानदार जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट में लखनऊ की तीसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, सिराज और पार्नेल को 3-3 विकेट मिले।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक चुनाव: BJP वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार, JP नड्डा को लिखा पत्र

19 गेंदों जड़ दिए 62 रन

इस मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) IPL इतिहास में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई है। पूरन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इस मैच में महज 15 गेंदों में अर्धशतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। पूरन ने मैच में 19 गेंदों का सामना किया और 326.32 की स्ट्राइक रेट से 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 62 रनों की तूफानी पारी खेली।

बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल ने मोहाली में 2018 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। जबकि कमिंस ने 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

इसके अलावा यूसुफ पठान (आईपीएल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के लिए) जबकि सुनील नरेन ने आईपीएल 2017 में आरसीबी के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल थी। नरेन ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा थासे बड़ा अर्धशतक भी है। सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 के आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इस दौरान युवराज ने छह छक्के भी जड़े थे। स्टुअर्ट ब्रॉड का एक ओवर।

मैच की बात करें तो इस मैच में विराट कोहली (61), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 79) और ग्लेन मैक्सवेल (59) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस (65), निकोलस पूरन (62) और आयुष बडोनी (30) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाकर मैच जीत लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें