हावड़ा: हुगली के बाद हावड़ा फैक्ट फाइंडिंग टीम के एक सदस्य को पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया. रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे केंद्र की तथ्यान्वेषी टीम दूसरे हुगली ब्रिज पर पहुंची। उनकी कार को टोल प्लाजा के पास रोक लिया गया। जैसे ही जनप्रतिनिधि गाड़ी से उतरे पुलिस से उनकी कहासुनी हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिवपुर में धारा 144 लागू है. ऐसे में अगर केंद्र की फैक्ट फाइंडिंग टीम के प्रतिनिधि वहां जाते हैं तो दिक्कत हो सकती है. इसलिए वहां जाने देना संभव नहीं है। हालांकि, फैक्ट फाइंडिंग टीम के सदस्य इस तर्क से सहमत नहीं थे। उनका कहना है कि हुगली के बाद हावड़ा को भी जानबूझकर ब्लॉक किया गया है. अंत में वह शिवपुर नहीं गया। इसके बजाय प्रतिनिधि कोलकाता के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें-दोबारा बनाए गए 2.30 लाख परिवारों के राशन कार्ड, बोले CM मनोहर लाल खट्टर
गौरतलब है कि रामनवमी के जुलूस को लेकर हावड़ा के शिवपुर, काजीपाड़ा और हुगली जिलों में अशांति का माहौल पैदा हो गया था. अशांत इलाकों में धारा 144 भी लगा दी गई है। फैक्ट फाइंडिंग टीम को बंगाल के उन सभी इलाकों का दौरा करना है और रिपोर्ट तैयार करनी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)