Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबासंती में नदी का बांध टूटा, TMC ने केंद्र पर पैसें ना...

बासंती में नदी का बांध टूटा, TMC ने केंद्र पर पैसें ना देने का लगाया आरोप

Basanti river dam broken

बसंती : बसंती प्रखंड के पश्चिम बसंती क्षेत्र में रविवार की सुबह अचानक नदी का बांध टूटता नजर आया. घटना वेस्ट बसंती बाजार और बसंती हाई स्कूल के बीच इलाके की बताई जा रही है.

होगल नदी पर करीब तीन सौ फीट का तटबंध नदी की तलहटी में धंस गया है। इस घटना से स्थानीय निवासी सहमे हुए हैं। सुंदरबन में होगल नदी का कटाव पिछले कई वर्षों से बढ़ रहा है। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया। सिंचाई विभाग के सूत्रों ने बताया कि नदी में पानी कम होने पर बांध की मरम्मत की जाएगी। हालांकि इस ब्रेक के साथ ही राजनीतिक दबाव शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें-Karnataka Elections 2023: भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, प्रत्याशियों के नाम का हो सकता है ऐलान

तृणमूल का कहना है कि नदी का बांध इसलिए नहीं बनाया जा सकता क्योंकि केंद्र सरकार पैसे नहीं दे रही है. भाजपा ने यह कहते हुए जवाब दिया कि सिंचाई-पंचायत विभाग ने नदी बांधों की मरम्मत के लिए दिल्ली द्वारा आवंटित धन का दुरुपयोग किया है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें