Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का लिया जायजा, बोले-दवाओं...

Jhansi: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का लिया जायजा, बोले-दवाओं में दलालों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं

deputy-cm-brajesh-pathak

झांसीः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक झांसी में दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला अस्पताल में दलालों के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दलालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल परिसर में उपमुख्यमंत्री की देर रात मौजूदगी से हड़कंप मच गया। इस बीच पाठक इमरजेंसी वार्ड में जा पहुंचे और वहां मौजूद मरीजों के साथ बड़ी आत्मीयता से बात की।

उन्होंने मरीजों से उनकी परेशानी और अस्पताल की ओर से दी जा रही सहूलियतों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वह सीएमओ कार्यालय पहुंचे और उच्चाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की स्थिति पर चर्चा की। साथ ही कोरोना को लेकर इंतजामों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि झांसी के जिला अस्पताल ने काफी अच्छा काम किया है। आंख के मरीजों का बड़ी संख्या में निःशुल्क ऑपरेशन हुआ है। अन्य मरीजों का भी अच्छा ध्यान रखा गया है लेकिन फिर भी व्यवस्थाओं को और चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें..ब्रजेश पाठक की चेतावनी, चार आने की भी गोली बाजार से…

उन्होंने कहा कि जिले में जो हेल्थ वेलनेस सेंटर हैं, जहां सीएचओ की नियुक्ति की गयी है। वह सभी सेंटर समय से खुलें। संजीवनी एप के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जाए। सीएचसी, पीएचसी जिला अस्पताल सभी स्तरों पर स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जाएं। पेयजल, मरीजों के साथ तीमारदारों के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि झांसी को बुंदेलखंड को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस दौरान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस के साथ स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल से जुड़े आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें