मथुराः शहर कोतवाली की चौकी कृष्णानगर क्षेत्र के अंतर्गत सुखदेव नगर में पड़ोसी से हुए विवाद में वरिष्ठ अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना में वकील का बेटा भी घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। अधिवक्ता की मौत को लेकर मथुरा के वकीलों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कार्य नहीं किया। घटना पर रोष जताते हुए अधिवक्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे। वहां पर एसएसपी के न मिलने पर सीओ सिटी से मुलाकात कर रोष जताया। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है।
शहर कोतवाली इलाके की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कृष्णा नगर क्षेत्र के सुखदेव नगर कॉलोनी में रहने वाले गंगा प्रसाद का पड़ोसी लक्ष्मण और उसके बेटों से विवाद हो गया। इसके बाद पड़ोसी लक्ष्मण और उसके बेटों ने वकील के साथ मारपीट कर दी। पड़ोसी से हुए विवाद में घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ देर इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वकील का पड़ोसी लक्ष्मण से पूर्व में भी विवाद चल रहा था। अधिवक्ता गंगा प्रसाद के पड़ोसी लक्ष्मण और उसके तीन बेटे टेंपो चलाते हैं। लक्ष्मण के एक टेंपो का किसी ने शीशा तोड़ दिया। इसका आरोप लक्ष्मण अधिवक्ता गंगा प्रसाद और उनके बेटों पर लगाया और पुलिस से शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया। आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद बीती रात लक्ष्मण और उसके परिवार के लोग लाठी डंडे लेकर वकील के घर पहुंचे और हमला कर दिया। जिसमें गंगा प्रसाद उनका बेटा अशोक सहित चार लोग घायल हो गए। सीनियर वकील गंगा प्रसाद वरुण की हत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही वकीलों में आक्रोश फैल गया।
ये भी पढ़ें..kiran reddy: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व सीएम किरण…
उधर सीनियर वकील की हत्या किए जाने की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि उनका काफी समय से अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा था। गुरुवार की देर रात दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से गंगा प्रसाद वरुण और उनके बेटे को पीट दिया। इस घटना में शुक्रवार गंगा प्रसाद वरुण की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है। घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)