Thursday, January 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपांच हजार से अधिक महिलाओं से करोड़ों की ठगी करने वाले दो...

पांच हजार से अधिक महिलाओं से करोड़ों की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

arrested

 

रायपुरः पांच हजार से अधिक महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। दुर्ग पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि आरोपितों ने दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा मार्केट में होमग्रोन कॉरपोरेशन कंपनी के नाम से ऑफिस शुरू किया। महिलाओं को ऑफिस से काला मोती और धागा दे दिया। मोती और माला पिरोने के नाम पर झांसा देकर कंपनी ने महिलाओं से 25 सौ रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर जमा कराए।

महिलाएं जब भी माला बनाकर वापस करती है। तो उन्हें 3500 रुपये दिए जाते थे । इस तरह होमग्रोन कॉरपोरेशन बकायदा महिलाओं के साथ एग्रीमेंट कराती धीरे-धीरे सिलसिला चलता रहा ।लेकिन 19 जनवरी 2023 को जब महिलाएं मोती की माला लेकर होमग्रोन कॉरपोरेशन के ऑफिस पहुंची तो ऑफिस का बोर्ड गायब था और ऑफिस में ताला लगा था। कंपनी महिलाओं से दो करोड़ रुपये की ठगी कर गायब हो गई। इसके बाद महिलाओं ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर सैकड़ो महिलाओं ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई। कम्पलेन के पश्चात दुर्ग पुलिस ने एक विशेष दल का गठन किया और कंपनी के फोन नंबर, बैंक खाते, लाइसेंस सहित तमाम डॉक्योमेंट की जानकारियां इकट्ठा की। मोबाइल बैंक खाता स्टेटमेंट संबंधित सभी जानकारियों का तकनीकी सहायता से जांच की गई।

पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर बनारस और पटना रवाना किया और वहां से आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों के पास से 1 लाख 64 हजार 500 रुपये नगद और महिंद्रा थार वाहन पुलिस ने जब्त किया है।जांच जारी है। आरोपितों द्वारा और जगहों से ऐसी ठगी किये जाने की जानकारी मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें