फर्रूखाबादः जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को प्रसाद बनाते वक्त सिलेंडर में आग लग गई। हादसे में आग की चपेट में आकर दादी-नाती की मौत हो गई, जबकि 16 लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार गांव भटासा में रहने वाले बृजभान सिंह जाटव रविवार की रात को देवी जागरण कराया। जागरण के बाद सोमवार भक्तों को बांटने के लिए प्रसाद बनाया जा रहा था।
प्रसाद बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक गैस रिसाव के साथ आग लग गई। इसकी चपेट में आकर बृजभान की 62 वर्षीय पत्नी शांति देवी और उनका तीन साल का नाती आर्यांश की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि जागरण में सम्मिलित होने आए बृजभान के दामाद अनिल, सात वर्षीय राजन, सिद्ध देवी, धनुआ खेड़ा निवासी राकेश, पूजा, रामअवतार और उनकी पत्नी गंगाश्री, दीपक, शिमला, सुरेंद्र, रेशमा, सीमा, संजय, अमरवती, नितिन गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को सीएचसी कायमगंज एवं सरकारी अस्पताल नवाबगंज ले जाया गया। अनिल सहित चार लोगों की हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई इटावा के लिए रेफर कर दिया है।
ये भी पढ़ें..Mahaveer Jayanti 2023: कब मनाई जाएगी महावीर जयंती, जानें महावीर स्वामी…
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार की मानें तो इस आग में कार्यक्रम स्थल पर रखे बहुत से गद्दे, दूसरे कपड़े तथा डीजे मशीन, वहां पड़ा छप्पर एवं अन्य घरेलू सामान भी जल गया है। एसडीएम, सीओ और इंस्पेक्टर मौका मुआयना किया है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)