नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, जिन्हें देखकर सिर चकरा जाता है। कुछ तस्वीरों में छुपे दूसरी चीजों को ढूंढने में आंखें भी धोखा खा जाती हैं, इसे ऑप्टिकल इल्यूजन ‘देखने का भ्रम’ कहा जाता है। ऐसी तस्वीरें आंखों व दिमाग के लिए कसरत का काम करती हैं। एक ऐसी तस्वीर ये भी है।
यह तस्वीर किसी दरवाजे या खिड़की की हो सकती है, इसमें कुछ स्क्वायर और सर्कल यानी गोलाकार आकृतियां छुपी हुई हैं। अगर आप तेज दिमाग के हैं, तो केवल 4 सेकेंड में देखकर बताएं कि इस तस्वीर में कितने सर्कल हैं।
ये भी पढ़ें..बड़े बदलावों के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर लगाया…
अगर आप एक नजर में इस तस्वीर को देखेंगे तो आपको लगेगा कि इसमें छोटे-छोटे कई स्क्वायर हैं, लेकिन एक बार ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ में आएगा कि हर स्क्वायर के नीचे व ऊपर गोल आकृति या सर्कल्स नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर पर कई यूजर्स ने जवाब लिखे हैं। किसी ने इन गोलाकार आकृतियों की संख्या 15 बताई है तो किसी-किसी ने 16 व 17। क्या आप इन सर्कल्स की सही संख्या बता सकते हैं। क्या आपने इन्हें गिन लिया है और सही जवाब का इंतजार कर रहे हैं। तो आपको बता दें कि इस तस्वीर में 17 सर्कल्स हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)